मिशन इंग्लिश हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस उत्सव भव्यता और राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया गया
बदायूँ। शहर के मिशन इंग्लिश हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस उत्सव भव्यता और राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजारोहण से हुआ, जिसने सम्पूर्ण परिसर में देशभक्ति एवं उत्साह का वातावरण निर्मित कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधीक्षक एम.सी.आई. चेयरमैन (बोर्ड ऑफ मिनिस्टरी एन.आर.सी.)/मैनेजर सिग्लर गर्ल्स इंटर काॅलेज पास्टर सचिन रोबिन्सन, विशिष्ट अतिथि के रूप में रेवरेन्ट पास्टर रजनीश, श्वेता रोबिन्सन, डा. सोलोमन मोरिस की गरिमामयी उपस्थिती ने वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
विद्यालय के नन्हे मुन्ने कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियों ने विद्यालय प्रांगण ही नहीं बल्कि आसपास के वातावरण को भी देश भक्ति की उमंग से भर दिया। तिरंगी वेशभूषा में सजे शिक्षक शिक्षिकाओं का उत्साह भी कम नहीं था। मात्र एक दिन 25 जनवरी , जो कि रविवार का दिन था अपने कड़े परिश्रम और देश प्रेम की भावना लिए हुए कार्यक्रम की तैयारी की तथा अति प्रशसनीय प्रस्तुतियां 77 वे गणतंत्र दिवस को समर्पित की । विशिष्ट अतिथि श्वेता रॉबिंसन ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनको लगातार आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया ।रेवरेंट पास्टर रजनीश कुमार ने बच्चों के देश के प्रति ज्ञान की प्रशंसा की तथा आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को आशीर्वचन दिए गए तथा विद्यालय की प्रबंध निदेशिका शोभा फ्रांसिस, प्रधानाचार्या अनु सक्सेना तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाइयां दी तथा कहा कि विद्यालय जिस तरह आगे बढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं जब बदायूं में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छूयेगाविद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों को अपने आशीर्वचन में कहा कि हमारा कर्म ही हमें हमारे उद्देश्यों तक पहुंचाता है। हमें प्रतिदिन परमात्मा के आशीर्वाद से अपने कर्म करते रहना है । अंत में प्रबंध निदेशिका शोभा फ्रांसिस द्वारा सभी अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा प्रधानाचार्या व समस्त शिक्षकों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाइयां दी। कार्यक्रम का समापन शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाकर किया गया । कार्यक्रम का संचालन तूलिका वैश्य तथा श्री अमान सलीम द्वारा किया गया ।मिष्ठानवितरण के साथ देशभक्ति की भावना लिए हुए सभी बच्चो और शिक्षकों ने अपने घरों को प्रस्थान किया ।













































































