बरेली। गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी सुशील कुमार वर्मा के नेतृत्व में जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, प्रवेश व निकास द्वारों के साथ-साथ ट्रेनों में यात्रियों एवं उनके सामान की गहन तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा बिना पहचान के घूम रहे लोगों की जांच की गई। जीआरपी व आरपीएफ अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या लावारिस सामान की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है तथा स्टेशन परिसर में लगातार निगरानी रखी जा रही है।