74 ग्राम स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7.40 लाख रुपये
बरेली। जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर अभियुक्त को 74 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार दिनांक 24/25 जनवरी की देर रात्रि थाना बारादरी पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय के नेतृत्व में गश्त एवं चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि होटल द आर्च इन के पास दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से एक अभियुक्त अवधेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामपाल सिंह, निवासी ग्राम मानपुर अय्यापुर, थाना बिथरी चैनपुर, जिला बरेली (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 74 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।इस संबंध में थाना बारादरी मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक आसिफ पुत्र नामालूम निवासी उड़ला जागीर, थाना बिथरी चैनपुर से प्राप्त करता था और सैटेलाइट चौराहा व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर राह चलते लोगों को बेचता था, जिससे किसी को शक न हो। आरोपी ने यह भी बताया कि वह पूर्व में जेल जा चुका है तथा लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त है। नामजद अभियुक्त आसिफ फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय, उप निरीक्षक विनय बहादुर (चौकी प्रभारी सैटेलाइट), उप निरीक्षक रवि तोमर, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी एवं कांस्टेबल दीपांशु पोसवाल शामिल रहे।













































































