सपाइयों ने निकाली साईकिल रैली

IMG-20210805-WA0108

सहसवान। वरिष्ठ सपा नेता नईमुल हसन उर्फ़ लड्डन मियां के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कादराबाद से जरीफनगर, दहगवां, दांदरा, करियामई, मुस्तफाबाद, कांकसी, सिलहरी, मचौना की मढैयां होते हुए सहसवान तक साईकिल रैली निकाली। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गजेन्द्र यादव, सुनील यादव बिल्ला, दिनेश यादव, ॠषिपाल, गोविंद यादव, जुगेन्द्र सिंह, नेमसिंह, ललतेश, राजवीर, विजय, रामपाल, वीरेश, अली मुहम्मद, दानिश, चांद मियां आदि मौजूद रहे।