16 अगस्त तक वार्डवार चलेगा सफाई अभियान

IMG-20210805-WA0092


प्रतिदिन होगा सफाई, एंटीलार्वा छिड़काव और सेनीटाइजेशन का कार्य
सहसबान।  कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नगरपालिका द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ़ बाबर मियां और ईओ राम सिंह ने नियमित वार्डवार सेनीटाइजेशन, एंटीलार्वा  छिड़काव और फागिंग के लिए टीमें गठित की है।  अधिशासी अधिकारी ने बताया सभी वार्डों में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक सेनीटाइजेशन, दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एंटी लार्वा छिड़काव और शाम छह बजे से कार्य अवधि तक फागिंग कार्य किया जाएगा। यह सभी कार्य नरेश, नीरज, राजीव, शिवायोना, एमसन, मलखान की देखरेख में कराया जाएगा और इन कार्यों की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने बताया नगर को 5 सेक्टर में विभाजित कर संबंधित सफाई नायक, कार्यवाहक सफाई नायक को अपने नेतृत्व में कार्य कराने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह सभी कार्य चार से शुरू होकर 16 अगस्त तक जारी रहेंगे।