प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न महोत्सब योजना के तहत बाबर मियां ने किया राशन और बेगो का वितरण
सहसवान। मोहल्ला चौधरी में नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली बाबर मियां ने अन्न महोत्सब में लावारथियों को बेगो और राशन वितरण किया। बाबर मियाँ ने कहा गरीबो को निशुल्क राशन वितरण प्रदेश सरकार की अच्छी पहल है। सरकार ने गरीब परिवारो को मुफ्त राशन दिया। मोहल्ला शाहबाजपुर में राशन डीलर नईम अखतर ,मोरसिह ,शाहिद खान ,सरिता रानी ,दानिश खान के यहाँ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत समस्त लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण किया गया। आज प्रत्येक लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण प्रति लाभार्थी 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से वितरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्रत्येक डीलरों ने अपनी-अपनी दुकानों को फूल मालाओं से सजाया था। तो वह व्यक्ति मुझसे राशन ले जा सकता है।इस मौके पर ड्यूटी पर मोहम्मद इस्हाक़, अवडर शर्मा, पीयूष माहेश्वरी, निखिलगुप्ता,जगदीश कुमार,सचिन शर्मा ,देवेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे ।
