उधार के रुपये मांगने पर दलित युवक की पीट पीट कर हत्या,जाम,हंगामा,प्रदर्शन
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला दोहरा रोड निवासी 26 वर्षीय दलित युवक राहुल की दबंगों द्वारा की गई पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिजनों और भीम आर्मी आज़ाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने रोड जाम कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि राहुल मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। राहुल के मामा हरेंद्र, जो गांव पंचोली के निवासी हैं, का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। 14 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी के लिए 50 हजार रुपये जमा करने थे। राहुल घर से 30 हजार रुपये लेकर निकला था और शेष 20 हजार रुपये उधार लेने के लिए रामगंगा नगर कॉलोनी निवासी भीमा के पास गया था।
परिजनों के अनुसार राहुल अपने दोस्तों लालू कश्यप और सचिन सागर के साथ भीमा से रुपये मांगने पहुंचा। आरोप है कि उधार के रुपये मांगते ही भीमा ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर भीमा, उसके साथी आकाश ठाकुर, लक्की लभेड़ा और चार अन्य युवकों ने राहुल के साथ मारपीट की। पिटाई में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार का आरोप है कि घटना के बाद वे रामगंगा नगर पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद राहुल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 21 जनवरी को उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने तहरीर बदलवाने और आपसी समझौते का दबाव बनाया तथा आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज परिजन और भीम आर्मी आज़ाद पार्टी लीगल सेल के कार्यकर्ताओं ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है, जबकि परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।













































































