सपा महासचिव गद्दी ने छोटे लोहिया को याद किया व साइकिल यात्रा में शामिल रहे
बदायूं। सपा महासचिव यासीन अहमद गद्दी ने सदर तहसील मुख्यालय बदायूँ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता स्व. जनेश्वर मिश्र को उनकी जयंती पर सादर नमन किया। अपने आवास निकट हजरत मीरा जी साहब की दरगाह पर सांसद आज़म खान के लिए एवं २०२२ में समाजवादी सरकार के दुआ करने के बाद किसान,नौजवान,व्यापारी सभी वर्ग को बचाने के लिए भाजपा सरकार के अन्याय एवं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ साइकिल यात्रा में शामिल होने को कार्यालय को रवाना हुए।



पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में बदायूँ शहर में साइकिल यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर प्रेमपाल सिंह यादव (ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक),यासीन अहमद गद्दी (ज़िला महासचिव)एवं प्रभारी ११५ सदर बदायूँ विधानसभा,स्वाले चौधरी(ज़िलाध्यक्ष)मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड और समस्त पार्टी कार्यकर्ता थे।

