बदायूँ । अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 18 जनवरी 2026 को अपरान्ह 03ः00 बजे इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ से प्रदेश के समस्त जनपदों के 02 लाख लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि हस्तान्तरित किये जाने हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त जनपदों में मुख्यालय स्तर पर लगभग 500 लाभार्थियों को लिस्निंग मोड में कार्यक्रम से जुड़ने हेतु निर्देश प्रदान किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम 18 जनवरी 2026 को समय अपरान्ह 03ः00 बजे ऑडोटोरियम बदायूँ में आयोजित होगा। कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल परियोजना अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (न्या0), बदायूँ एवं सह नोडल राजेश कुमार सिंह, जिला राजस्व अधिकारी/उप जिलाधिकारी (न्या0), बदायूँ होंगे। कार्यक्रम स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखनें हेतु नगर मजिस्ट्रेट बदायूँ को नामित किया जाता है। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न सम्बंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए निर्देशित किया है कि सौंपे गये दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करें। ताकि शासन से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन हो सके एवं कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।