बदायूँ पुलिस कार्यालय में नवनिर्मित जनसुनवाई कार्यालय का उद्घाटन,हवन-पूजन
बदायूँ। जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक जनसुलभ, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय परिसर में नवनिर्मित जनसुनवाई कार्यालय का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूरे विधि-विधान के साथ हवन-पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित अधिकारियों ने पूर्ण आहुति देकर जनकल्याण और शांति की कामना की।

नवनिर्मित जनसुनवाई कार्यालय के शुभारंभ से आम जनता को अपनी शिकायतें दर्ज कराने, समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों से सीधे संवाद करने में काफी सुविधा मिलेगी। यह कार्यालय विशेष रूप से पीड़ितों की बात सुनने, उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने और पुलिस-जन संवाद को मजबूत करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
उद्घाटन समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि जनसुनवाई कार्यालय का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ सुनना तथा उनका त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात ध्यानपूर्वक सुनी जाए और किसी भी शिकायत को हल्के में न लिया जाए। एसएसपी ने कहा कि पुलिस की छवि तभी बेहतर हो सकती है जब आम नागरिक को न्याय और सुरक्षा का भरोसा मिले।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. ह्रदेश कठेरिया, क्षेत्राधिकारी नगर/उझानी रजनीश कुमार उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने हवन-पूजन में भाग लेकर शुभकामनाएं व्यक्त कीं और नवनिर्मित जनसुनवाई कार्यालय को जनता के लिए उपयोगी बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने जनसुनवाई कार्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। कार्यालय में बैठने की उचित व्यवस्था, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, गोपनीयता बनाए रखने के इंतजाम तथा फरियादियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इससे विशेष रूप से महिला, बुजुर्ग और कमजोर वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी।
पुलिस विभाग का मानना है कि जनसुनवाई कार्यालय के माध्यम से न केवल शिकायतों का समाधान तेज होगा, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास भी मजबूत होगा। इससे कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी और अपराध नियंत्रण में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करेंगे, ताकि बदायूँ पुलिस जनता की उम्मीदों पर खरी उतर सके।













































































