बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सावर खेड़ा निवासी वेदप्रकाश उर्फ बबलू और जयप्रकाश को अवैध खनन की मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई दूसरा घायल हो गया। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है पुलिस ने बबलू के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने बताया कि वेद प्रकाश उर्फ बबलू 30 वर्षीय पुत्र डालचंद साथ में गांव का ही रहने वाला जयप्रकाश 32 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण प्रसाद दोनों मजदूरी करते हैं दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटी से बरेली मजदूरी करने जाते थे। शुक्रवार को मजदूरी करने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी द्वारा बरेली से घर जा रहे थे रास्ता में गांव भडसर के सिरोही फॉर्म के पास तेज रफ्तार आ रही मिटटी से भरी अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली ने इलेक्ट्रिक स्कूटी में टक्कर मार दी और चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया वेद प्रकाश उर्फ बबलू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया जयप्रकाश का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने वेदप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम को भेजा और पुलिस ने टैक्टर ट्राली की तलाश शुरू कर दी।