बरेली। गरीब शक्ति दल के संगठन प्रमुख मनोज विकट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की रिहाई की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वेनेजुएला जैसे कमजोर देश के राष्ट्रपति को अमेरिका में कथित रूप से कैद में रखा गया है, जिसकी संगठन कड़ी निंदा करता है। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर राष्ट्रपति मादुरो की रिहाई के लिए प्रयास करने की मांग की। ज्ञापन में संगठन ने यह भी सुझाव दिया कि भारत को मजबूत और अपराधमुक्त बनाने के उद्देश्य से भारतीय जेलों में 18 से 35 वर्ष आयु के बंदियों को प्रशिक्षण देकर “एक देश, एक सिविल सैनिक रेजीमेंट” का गठन किया जाए। संगठन का कहना है कि एक गरीब और भटका हुआ अपराधी तथा उसका बच्चा भी देश का भविष्य बन सकता है, यदि उसे सही दिशा और अवसर मिले। इस अवसर पर मनोज विकट, रंजीत सिंह, संजीव सागर, संजय सक्सेना, गिरिश चंद्र सक्सेना, मो. नासिर, मो. यासीन, मो. अफजल, मो. निजाम, मो. मुरशिद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।