जेएस पीजी कॉलेज में 11वा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह के साथ हुआ
बदायूँ।जे एस ( पी .जी ) कॉलेज में ग्यारहवें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ( पी .जी ) कॉलेज में ग्यारहवें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया।का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधक श्री नरेंद्र कुमार यादव, कॉलेज निदेशक श्री विकास यादव, प्राचार्य डॉ निशि अवस्थी , मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनवीर सिंह एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य, एकल गीत, समूह गीत, भाषण, कविता पाठ एवं नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा।

इस अवसर पर प्रबंधक जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं अनुशासन का विकास करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकगणों एवं आयोजन समिति का विशेष योगदान रहा। अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक श्री छबिराम सिंह, सुधीर यादव, डॉ अंशुमन गुप्ता, रितु दीक्षित, अभय यादव, अजयपाल सिंह, आकाश कुमार,ललित सिंह,हिमांशु पाल,बेबी तरन्नुम, प्रेमपाल ,सना खान, पूजा रानी, फिरदौस बी, डॉ उत्पल मिश्रा, पूर्णिमा गौड़,तथा कालेज मीडिया प्रभारी श्री सुनील कुमार भास्कर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन से राहुल कुमार जी के द्वारा किया गया।













































































