बदायूँ। कल उझानी के कूड़ा नरसिंहपुर गांव में बंद पड़ी मैन्था ऑयल फैक्ट्री में हुए हादसे में जिन लोगो ने अपनी जाने गवांई हैं उनमें से शेखूपुर विधानसभा के ग्राम पसेई निवासी मृतक विवेक यादव के पीड़ित परिवार को सात्वना देने आज पूर्वमंत्री आबिद रज़ा पसेई पहुंचे । उन्होंने कहा कि जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है हमारी पूरी संवेदना उनके परिवार के साथ है हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं सही जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जो भी लड़ाई होगी हम वह लड़ाई उन परिवारों के लिए लड़ेंगे ।उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवार को 50-50 लख रुपए देने की मांग की इसी के साथ उन्होंने जिला अधिकारी महोदय बदायूं से मजिस्ट्रेट जांच कराने की भी मांग की इसके साथ साथ उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने मौके पर ही पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी की। गांव वालों ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा को बताया कि मृतक परिवार मे मृतक ही कमाने वाला इकलौता सदस्य था। गांव वालों की मांग पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पान सिंह यादव, ग्राम पसेई प्रधान सौरभ यादव, ग्राम मुजाहिदपुर के प्रधान सुनील यादव, शशांक यादव, हर्षित यादव, जितेंद्र यादव , प्रदीप यादव, अनिल यादव, अंकज यादव, रिंकू यादव, रमेश यादव, गुड्डू यादव, समीर यादव, राजीव यादव,अजीत यादव, अनेशपाल यादव,अनुपम यादव, पूर्व सपा नगर अध्यक्ष फरहत सिद्दीकी ,अनवर खान सभासद आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे