भाकियू ने सड़क निर्माण को धरना-प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा,आंदोलन की चेतावनी
बदायू। विकासखंड उझानी के ग्राम जिरौली 1952 के बाद जिरौली से सिरसौली तक 1500 मीटर मार्ग का निर्माण नहीं कर पाई आजाद मुल्क की सरकारें ग्रामीणों में आक्रोश आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा

भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने पंचायत में पहुंचकर बड़े आंदोलन का दिया अल्टीमेटम मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा 74 वर्ष बाद भी कितनी सरकारें बदली कितने एमएलए व सांसद बदले गए और चुने गए परंतु कोई भी आज तक 74 वर्षों में इन गांव की पीड़ा को दुरुस्त नहीं कर पाया
मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने आज बड़ी संख्या को संबोधित करते हुए कहा है वायदा खिलाफी का दौर गुजर गया अब आंदोलन ही रास्ता बचा है

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा 80 वर्ष का बूढ़ा इंसान हूं परंतु इस नेक काम के लिए मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा
सिरसौली से जिरौली 1500 मी टर मार्ग का निर्माण करके ही दम लूंगा
उन्होंने आज दोनों गांव के सैकड़ो की संख्या में उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई
मार्ग का निर्माण नहीं चैन से नहीं बैठने देंगे हम शासन और प्रशासन को
आज धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में ग्रामीण एकजुट हुए सभी ने निर्णय लिया है इस सड़क का निर्माण कर कर ही दम लेंगे बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है 4 से 5 किलोमीटर दूरी तय करके अपने खेतों में ट्रैक्टर ले जाने पड़ते हैं खून के आंसू रो रहे हैं ग्रामीण
आज इस धरना प्रदर्शन में सिरसोली गांव के रमेश सिंह फौजी पूरनलाल कुशवाहा विश्राम सिंह कुशवाहा सत्यवान मौर्य विजय कुमार शाक्य रामनरेश राजपूत भगवान स्वरूप शर्मा बाबू सैफी चेतराम राजपूत भूरेलाल राजपूत मुनीश शर्मा सौरभ दुबे मनीष कुमार शर्मा राम धुन पाली हीरालाल मौर्य मेवाराम प्रजापति अनोखेलाल कश्यप सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण थे
ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार के लिए कच्चे मार्ग की दुर्दशा को दिखाया नायब तहसीलदार लगभग 500 मी मार्ग पर पैदल चले।













































































