एचपी इंटरनेशनल स्कूल में फेयरवेल समारोह ‘प्रतिबिंब 2026’ ने धूम मचाई
बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में फेयरवेल पार्टी ‘प्रतिबिंब 2026’ का आयोजन भव्यता और भावनाओं के संग किया गया, जिसने हर मौजूद दिल को छू लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 11 के छात्रों द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थियों का टीका लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत करने से हुई। इसके बाद मां सरस्वती की वंदना और पूजन के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल, निदेशिका सेजल पटेल, प्रधानाचार्य संदीप पांडे और उप प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। कक्षा 11 के छात्रों के शानदार नृत्य, टंग ट्विस्टर, रैंप वॉक और टैलेंट शो ने माहौल को जीवंत कर दिया। लेकिन सबसे खास और वायरल पल तब आया, जब कक्षा 12 के छात्रों ने मात्र एक मिनट से कम समय में साड़ी पहनकर सभी को चौंका दिया—तालियों की गूंज देर तक थमती नहीं दिखी। एक भावुक क्षण वह भी रहा, जब छात्रों ने नृत्य के माध्यम से एक बच्चे के स्कूल में प्रवेश से लेकर शिक्षा पूर्ण होने तक की यात्रा को मंच पर जीवंत कर दिया, जिसने दर्शकों की आंखें नम कर दीं। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी सीनियर छात्रों को उनकी यादों के रूप में फोटो भेंट की गई और ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से विभिन्न टाइटल भी घोषित किए गए।

ऑनलाइन सर्वे में मोस्ट फेवरेट सीनियर सुधांशु, मोस्ट स्टूडियस सीनियर पलक मिश्रा, मोस्ट चार्मिंग सीनियर ताइवानूर और मोस्ट क्रिएटिव सीनियर श्रद्धा पटेल चुने गए। वहीं रैंप वॉक, टैलेंट शो और सवाल-जवाब के आधार पर मिस फेयरवेल समनबी और मिस्टर फेयरवेल देव रस्तोगी को चुना गया।

अंत में प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल ने छात्रों को जीवन में निरंतर मेहनत करने और आने वाले 6–7 वर्षों को पूरी शिद्दत से साधने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने भावुक शब्दों में कहा कि यह जिंदगी का एक पड़ाव है—आज के बाद स्कूल भले न आएं, लेकिन एक अच्छे इंसान बनकर जरूर पहचान बनाएं, ताकि लोग गर्व से कह सकें कि आपने एचपी इंटरनेशनल स्कूल से तालीम ली है।













































































