त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन
उझानी। कैप्टन गजराज सिंह इंटर कॉलेज बुटला बोर्ड में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। गाइड वर्ग में मां सरस्वती कंपनी और स्काउट वर्ग में कैप्टन गजराज सिंह टोली आल ओवर चैंपियन रही।

मुख्य अतिथि प्रबंधक अमरदीप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी अद्भुत क्षमताओं को पहचानें और अपनी शक्ति को सृजन के कार्य में लगाएं, महान लक्ष्य को प्राप्त करें।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि चिंतन, चरित्र और आचरण पवित्र हो, तो व्यक्ति और राष्ट्र का मस्तक सबसे ऊंचा होगा। श्रेष्ठ संस्कारों से युवा हर कार्य को संभव कर दिखाने की श्रेष्ठ सामर्थ्य रखता है।
प्रधानाचार्य दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि युवा अपने अधिकारों को कर्त्तव्यों जानें और अपनी शक्ति और सामर्थ्य को राष्ट्रहित में लगाएं।
शिक्षिका कनुप्रिया यादव, वर्षा और सुशांत निर्णायक के रूप में रहे। गाइड के सीनियर वर्ग में मां सरस्वती कंपनी प्रथम, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई द्वितीय, भारत माता कंपनी तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में जीजाबाई कंपनी प्रथम, मां गायत्री द्वितीय, मां दुर्गा कंपनी तृतीय स्थान पर रही। जबकि स्काउट के सीनियर वर्ग में कैप्टन गजराज सिंह टोली प्रथम, सरदार भगत सिंह टोली द्वितीय और श्री कृष्णा टोली तृतीय स्थान पर रही। मणिकर्णिका कंपनी, रुक्मणी कंपनी, द्रोपदी कंपनी, रानी अवंती बाई कंपनी, सम्राट अशोक टोली को सांत्वना पुरस्कार मिला।
विजेता टोलियों को मुख्य अतिथि अमरदीप सिंह, प्रधानाचार्या दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षिका सीमा सक्सेना, आकांक्षा राठौर, शीतल चौहान, तेजवीर सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर संदीप कुमार, सुशांत कुमार, प्रिंस पटेल, कनुप्रिया, रश्मि, सीमा गुप्ता, अनम, स्वांति चौहान, विनीत, अंशु, मनोज कुमार, विनीता, सिद्धार्थ, कामिनी, अमित कुमार, गुड़िया, विनीत, वर्षा, आदित्य चौधरी आदि मौजूद है।













































































