बदायूं। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आगामी सत्र के लिए अपनी नवीन प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। संगठन के प्रति निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए सहसवान जिले के सहसंयोजक आशीष देव मिश्रा को ‘प्रांत सह-मीडिया संयोजक’ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस घोषणा के बाद छात्र समुदाय और संगठन के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। आशीष लंबे समय से विद्यार्थी परिषद के माध्यम से छात्र हितों और सामाजिक मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। उनकी कार्यकुशलता और मीडिया प्रबंधन की समझ को देखते हुए संगठन ने उन्हें प्रदेश स्तर पर यह बड़ी भूमिका दी है। नवनियुक्त प्रांत सह-मीडिया संयोजक आशीष देव ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर पूरी निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा,आज के डिजिटल युग में मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। हम परिषद के छात्र शक्ति से राष्ट्र शक्ति के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। उनकी नियुक्ति पर विभिन्न जिला इकाइयों, पूर्व पदाधिकारियों और छात्र नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। समर्थकों का मानना है कि उनके इस नए दायित्व से संगठन का मीडिया विभाग और अधिक सशक्त होगा, जिससे परिषद की विचारधारा और रचनात्मक कार्यों का प्रसार ग्रामीण अंचलों तक प्रभावी ढंग से हो सकेगा