बदायूँ । मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों में 02 जनवरी से 27 मार्च 2026 तक प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल (गॉव की समस्या, गाँव में समाधान) का आयोजन कराया जाएगा। जनवरी से मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को समस्त ब्लॉक की दो-दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में ग्राम चौपाल आयोजित किये जाने हेतु ग्राम पंचायतों का त्रैमासिक रोस्टर तैयार किया गया है। जनपद के जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त (स्वतः रोजगार व श्रम रोजगार) एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसी एक विकास खण्ड के ग्राम चौपाल में प्रतिभाग करने हेतु दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम चौपालों वाले ग्रामों में 03 दिवस पूर्व साफ-सफाई का अभियान चलाकर सफाई कार्य कराये जाने एवं ग्राम चौपालों हेतु नामित अधिकारीगणों द्वारा किसी एक ग्राम पंचायत में गठित किसी एक स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया है।