बदायूँ में विद्यार्थी परिषद ने शोभायात्रा निकाल कर राष्ट्रवाद व छात्र एकता का संदेश दिया
बदायूं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के 66वें प्रांत अधिवेशन के दूसरे दिन शहर पूरी तरह छात्रशक्ति के रंग में रंगा नजर आया। दो महत्वपूर्ण सत्रों के संपन्न होने के बाद, परिषद द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे शहर में राष्ट्रवाद और छात्र एकता का संदेश दिया। शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के प्रसिद्ध हरिप्रसाद मंदिर से हुआ। गाजे-बाजे और गगनभेदी नारों के बीच कार्यकर्ताओं का हुजूम शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई इस यात्रा का समापन इंद्र चौक पर हुआ। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा के समापन स्थल पर ‘खुला अधिवेशन’ आयोजित किया गया। इस मंच से छात्र नेताओं ने समसामयिक और गंभीर विषयों पर अपने विचार रखे।

राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ने अपने संबोधन में विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवा शक्ति को सबसे महत्वपूर्ण आधार स्तंभ बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आगामी 25 वर्ष भारत के लिए अमृत काल हैं, जहाँ युवाओं की नवीन सोच, तकनीक और ऊर्जा देश की दिशा निर्धारित करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं से कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकसित भारत का सपना केवल सरकार के प्रयासों से नहीं, बल्कि प्रत्येक युवा की भागीदारी और नेतृत्व से साकार होगा। अंत में, उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित होने और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

प्रदेश मंत्री आनंद कठेरिया ने अपने संबोधन में शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य का गहरा विश्लेषण किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आधुनिक शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे कौशल विकास और चरित्र निर्माण से जोड़ा जाना चाहिए। कठेरिया ने वर्तमान चुनौतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली को तकनीकी बदलावों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है।
प्रांत सह मंत्री पायल गिहार ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर ओजस्वी भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज की नारी अबला नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की मुख्य धारा है। उन्होंने छात्राओं को स्वावलंबी बनने और अपने अधिकारों के लिए निडर होकर लड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर इस मौके पर प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जगदीश, विभाग कार्यवाह जगजीवन राम, विश्वजीत गुप्ता , भाजपा नेत्री रजनी मिश्रा,विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता , भूपेंद्र सिंह केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य निवर्तमान प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत संगठन मंत्री अनुज ठाकुर, निवर्तमान प्रांत मंत्री अंकित पटेल, विभाग प्रमुख सत्यम मिश्रा,जिला प्रमुख विजयपाल सोलंकी, प्रांत सह मंत्री पायल गिहार , विभाग संगठन मंत्री आकाश पाल,विभाग संयोजक हरिमोहन सिंह पटेल, विभाग सह संयोजक मोहित शर्मा,जिला संयोजक धर्मेंद्र बाहुबली, नमन गुप्ता, जिला सह संयोजक आशीष देव मिश्रा ,अक्षित शाक्य, जिला विस्तारक अरुण सूर्यवंशी, संजीव रघुवंशी समेत 16 जिलों से आई युवा तरुणाई मौजूद रही।
प्रस्ताव सत्र में पारित हुए तीन प्रस्ताव
विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन के प्रस्ताव सत्र सत्र में शिक्षा,पर्यावरण व स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए में 3 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए जिसमें पहला प्रस्ताव प्रवेश परीक्षा और परिणामों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाएं विश्वविद्यालय दूसरा ब्रज क्षेत्र में पर्यावरण एवं जल संकट के समाधान हेतु आगे आए समाज तीसरा स्वदेशी अर्थव्यवस्था में योगदान देने हेतु संकल्प ले युवा शक्ति। यह तीन प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रांत अध्यक्ष सौरभ सेंगर ने पारित किए।
समाज परिवर्तन के वाहक बने युवा : प्रांत प्रचारक
अधिवेशन के भाषण सत्र में आरएसएस के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने विद्यार्थी परिषद के 16 जिलों से आए युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए युवा शक्ति की निर्णायक भूमिका पर जोर दिया और छात्र तरुणाई को सामाजिक पुनरुत्थान के लिए प्रेरित किया।
हरिप्रसाद मंदिर से शुरू इंद्र चौक पर हुआ शोभायात्रा का समापन
विद्यार्थी परिषद की शोभायात्रा हरिप्रसाद मंदिर से शुरू होकर पुरानी चुंगी, टिकटगंज, सर्राफा रोड, हलवाई चौक, खैराती चौक, नेहरू चौक, गोपी चौक, लोटनपुरा, लावेला चौक , दिनेश चौक, इंद्रा चौक पर आकर खुले अधिवेशन के स्थान पर आकर समाप्त हुआ।
नगर के गणमान्य लोगों ने किया शोभायात्रा का स्वागत।।
विद्यार्थी परिषद की शोभायात्रा का स्थानीय लोगों व विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं एवं नगर के गणमान्य लोगों ने किया। कार्तिकेय चौक पुरानी चुंगी पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं ने, टिकटगंज चौराहे पर नगर अध्यक्ष भाजपा मनोज गुप्ता, गोपी चौक पर पंकज शर्मा ,लाबेला चौक पर नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, लौटनपुरा पर भाजपा नेता मनोज मसीह, एसके कॉलेज पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य आशीष शाक्य,जिला सहकारी बैंक पर डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना, इंद्र चौक पर वागीश पाठक ने शोभायात्रा का फूलों से स्वागत किया।













































































