कैप्टन गजराज सिंह इंटर कॉलेज में त्रिदिवसीय स्काउट–गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ
उझानी। कैप्टन गजराज सिंह इंटर कॉलेज बुटला बोर्ड में आयोजित त्रिदिवसीय स्काउट–गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ। शिविर के पहले दिन स्काउट–गाइड को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के उपाय, सीमित संसाधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीने की कला, राष्ट्रध्वज को सम्मानपूर्वक फहराने के नियम, स्काउट आंदोलन की प्रतिज्ञा व नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही जल, जंगल और जमीन से प्राप्त बहुमूल्य संसाधनों के संरक्षण एवं सही उपयोग पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान प्राप्त महेश चंद्र पाठक ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाला संस्कार है, जो बच्चों में कर्तव्यबोध, अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और मानव सेवा की भावना विकसित करता है। स्काउटिंग से जुड़े बच्चे आगे चलकर समाज और देश के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं।
विद्यालय के प्रबंधक अमरदीप सिंह ने कहा कि सच्चा स्काउट वही है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी दूसरों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहे। स्काउटिंग हमें सेवा, सहयोग और समर्पण का पाठ पढ़ाती है।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से चिंतन, चरित्र और आचरण पवित्र हो जाता है। राष्ट्र की सेवा और आराधना करने वाले युवा देश के सच्चे सपूत हैं।
स्काउट की वर्दी पहनना केवल पहनावा नहीं, बल्कि देशभक्ति, अनुशासन और सदाचार है।समाज या प्रकृति जब भी संकट में हो, स्काउट को सबसे पहले आगे बढ़कर सहायता करनी चाहिए—यही राष्ट्रधर्म है।
प्रधानाचार्य दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी स्काउटिंग की भावना को जीवन में उतार ले, तो कोई भी चुनौती देश की प्रगति को नहीं रोक सकती।
शिविर के दौरान स्काउट–गाइड को आपदा प्रबंधन के साथ बायां हाथ मिलाना, सैल्यूट, ड्रिल एवं अन्य व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक सीमा सक्सेना, तेजवीर सिंह, आकांक्षा राठौर, संदीप कुमार, सुशांत कुमार, प्रिंस पटेल, कनुप्रिया, शीतल चौहान, रश्मि, सीमा गुप्ता, अंशु, मनोज कुमार, विनीत सिद्धार्थ, कामिनी, अमित कुमार, कैप गुड़िया, वर्षा, आदिम चौधरी आदि मौजूद रहीं।













































































