बरेली । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में वर्ष 2024 के उत्कृष्ट सेवा पदक से बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के शीर्ष अधिकारी और उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे। एसएसपी अनुराग आर्य को बरेली में अपराध नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से बनाए रखने के लिए यह सम्मान दिया गया। 26 सितंबर 2025 को शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश के दौरान उन्होंने धैर्य, संयम और त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जताते हुए उनकी सराहना की। वर्ष 2024 में कार्यभार संभालने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र के चर्चित सीरियल किलिंग मामले का भी खुलासा किया था, जिसमें करीब 11 महिलाओं की हत्या की गई थी। यह मामला लंबे समय से बरेली पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था, लेकिन एसएसपी अनुराग आर्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए नवाबगंज निवासी कुलदीप गंगवार को गिरफ्तार कर छह हत्याओं का खुलासा किया और पुलिस की बड़ी सफलता दर्ज कराई।