एबीवीपी के 66वें प्रांत अधिवेशन में उमड़ा छात्रशक्ति का सैलाब,यूपी में जल्द छात्रसंघ चुनाव कराएंगे बहाल
बदायूं। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शहर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66वें प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, एमएलसी वागीश पाठक केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य निधि बहुगुणा, प्रांत अध्यक्ष सौरभ सेंगर, प्रांत मंत्री आनंद कठेरिया, प्रांत सह मंत्री पायल गिहार ने दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पर्पित कर सत्र का शुभारंभ किया।
सत्र के बाद अधिवेशन के सबसे महत्वपूर्ण सत्र में संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा की गई। सर्वसम्मति से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रोफेसर सौरभ सेंगर को पुनः प्रांत अध्यक्ष और आनंद कठेरिया को प्रांत मंत्री निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी द्वारा घोषणा होते ही परिसर छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति के नारों से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने नई टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज के समय जब भारत सबसे ज्यादा युवा शक्ति से सशक्त देश बन कर उभर रहा है तब आप जैसे युवाओं की भूमिका बहुत अहम हो जाती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की उस भावना को सदैव अपने भीतर जीवंत रखें। आज के समय में मोबाइल का उपयोग युवाओं को प्रभावित कर रहा है हमें प्रयास करना होगा कि स्क्रीन टाइम कम से कम हो। वंदे मातरम को जो लोग गाने से कतराते हैं, ऐसे लोग हमारे देश समाज के हितैषी कभी नहीं हो सकते। आज इस मंच से में बताना चाहता हूँ कि में छात्रसंघ का चुनाव बहाल होने का पक्षधर हूं। छात्र राजनीति ने मुझे पहचान दी लखनऊ विश्विद्यालय ने जो दिया वह सब में कभी नहीं भूल सकता साथ ही हर वर्ष होने वाले दिल्ली विश्विद्यालय में चुनाव में एबीवीपी का परचम ये दर्शाता है। कि भारत की छात्रशक्ति राष्ट्रवाद की ओर है और हमे इसी को निरंतर दिशा देना का कार्य करना है ।
केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ. निधि बहुगुणा ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर कड़ा वक्तव्य दिया। उन्होंने वैश्विक स्तर पर मानवाधिकारों की रक्षा और भारत के युवाओं की सजगता पर बल दिया। अपने संबोधन में उन्होंने आपातकाल के काले दौर का जिक्र करते हुए वर्तमान पीढ़ी को सचेत किया कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना हर विद्यार्थी का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यार्थी कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है।
प्रांत मंत्री आनंद कठेरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्तों को गढ़ने वाली पाठशाला है। हम लोग मिलकर आगमी वर्ष में विद्यार्थी परिषद के झंडे को और भी बुलंद करने का काम करेंगे।
इस मौके पर इस मौके पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, हरिप्रसाद सिंह पटेल, एसएसपी बृजेश कुमार सिंह, विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता , निवर्तमान प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत संगठन मंत्री अनुज ठाकुर, निवर्तमान प्रांत मंत्री अंकित पटेल, विभाग प्रमुख सत्यम मिश्रा,जिला प्रमुख विजयपाल सोलंकी, प्रांत सह मंत्री पायल गिहार , विभाग संगठन मंत्री,विभाग संयोजक हरिमोहन सिंह पटेल, विभाग सह संयोजक मोहित शर्मा,जिला संयोजक धर्मेंद्र बाहुबली, नमन गुप्ता, जिला सह संयोजक आशीष देव मिश्रा , जिला विस्तारक अरुण सूर्यवंशी, संजीव रघुवंशी समेत 16 जिलों से आई युवा तरुणाई मौजूद रही













































































