बरेली। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर जनपद के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 29, 30 और 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि लगातार गिरते तापमान, शीतलहर और सुबह के समय अत्यधिक कोहरे के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी विद्यालयों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संचालित होंगे। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।जिला प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।