बरेली। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की नृशंस हत्या की घटना से संपूर्ण हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में शुक्रवार को चौकी चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोहम्मद यूसुफ का प्रतीकात्मक पुतला फांसी पर लटकाया और बाद में दहन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को दिया। पंकज पाठक का कहना है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और वहां की सरकार उन्हें सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने दीपू दास की हत्या को मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध बताते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि वह कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए ताकि हत्यारों को जल्द सजा दिलाई जा सके। साथ ही बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें संरक्षण दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रभावी पहल की जाए। प्रदर्शन के दौरान “बांग्लादेश मुर्दाबाद” और “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” जैसे नारे गूंजते रहे। प्रदर्शन में महंत सोने लाल , महंत अखण्डा नन्द, चंद्र पाल, विजय , छोटू सक्सेना, मनोज , नन्द किशोर , नितेश , मुकेश सागर ,रंजीत सैनी, छोटे लाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।