बदायूँ। 18 जनवरी को सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा बिरुआबाड़ी मन्दिर बदायूँ से कछला तक निकाली जाएगी। इसी संदर्भ में यात्रा प्रमुख भागवत प्रवक्ता आचार्य पं. मुमुक्षु कृष्ण (दद्दा) जी महाराज जगह-जगह सभाएँ करके सभी सनातनी हिन्दुओं से यात्रा में चलने का आवाहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि – सम्माननीय सर्व समाज बंधुओं, हम सब एक ऐसी महान और दिव्य परंपरा के उत्तराधिकारी हैं, जिसका मूलाधार धर्म, सत्य, करुणा और समग्रता है। हिंदू संस्कृति का वास्तविक स्वरूप ही “वसुधैव कुटुम्बकम्”—अर्थात् सम्पूर्ण राष्ट्र परिवार है। इसी भावना से प्रेरित होकर हमारा समाज सुदृढ़, शान्तिपूर्ण और प्रगतिशील बन सकता है। आज समय की पुकार है कि हम सभी अपने-अपने मतभेदों को पीछे छोड़कर एक ऐसी धर्मनिष्ठ प्रतिज्ञा करें,जो हमारे मन तथा बुद्धि दोनों को दृढ़ता और सत्यनिष्ठा प्रदान करे। यह प्रतिज्ञा केवल औपचारिक न हो, बल्कि हमारे आचरण और व्यवहार में भी स्पष्ट रूप से प्रकट हो। अत: हिन्दुओं के प्रत्येक सनातनी समाज के लोगों से महाराज ने आवाहन किया है कि 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा में हम सब सनातनी भाई भारी संख्या में एकत्रित होकर सनातन शक्ति का परिचय दें। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने मिलकर महाराज श्री को तन, मन,धन से अपना समर्थन प्रदान किया।