बदायूं । भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में रामप्रकाश सोहन देवी इंटर कालेज खिरिया बाकरपुर में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट–गाइड शिविर के दूसरे दिन प्राथमिक उपचार, गांठें-बंधन, तंबू निर्माण, गैजेट्स, माक ड्रिल, आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग के अलावा युवाओं में अनुशासन, सेवा, साहस और राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा किया गया। भारत माता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। प्रशिक्षण के दौरान युद्धकालीन परिस्थितियों, प्राकृतिक आपदाओं और आकस्मिक घटनाओं में स्वयं की सुरक्षा तथा जनसामान्य को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की प्रभावी तकनीकों की ट्रेनिंग दी गई। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बाढ़, भूकंप, तूफानों और विपरीत परिस्थितियों में स्काउटिंग तैयार रहना सिखाती है। श्री शर्मा ने कहा कि संकट की घड़ी में धैर्य, साहस और विवेक से काम लें।अफवाहों से हमेशा बचें। प्रबंधक अजनेश यादव ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग युवाओं को श्रेष्ठ नागरिक के रूप में तैयार कर रही है। कम संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने की कला भी सिखाती है।प्रधानाचार्य मनीषा ने कहा कि श्रेष्ठ चिंतन, पवित्र आचरण से अद्भुत शक्ति आती है। जो महान लक्ष्य तक पहुंचाती है। शिविर में आग में फंसे लोगों को निकालने, डूबते व्यक्तियों को बचाने, भोजन तैयारी तथा डॉक्टरी गांठ, रीफ नॉट, शीट बेंड, फिशरमैन नॉट, चेयर नॉट जैसी महत्वपूर्ण गांठों की ट्रेनिंग दी गई। वरिष्ठ शिक्षक राहुल यादव, शिक्षिका ममता और मीना के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने युद्धकालीन आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। इस मौके पर गंगा सिंह, बबलेश यादव, कल्लू सिंह, बारिश सलमानी, राहुल कुमार, नेहा, रूबी, मोनी, सरियल, सरिता, गुंजन, पिंकी, खुशी आदि मौजूद रहीं।