बरेली। 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा शहर में लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना इज्जतनगर क्षेत्र के फरीदापुर स्थित मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी और समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद वाजिद बेग के “बेग बारात घर” को बीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि 26 सितंबर की घटना से पहले हुई कथित बैठक इसी बारात घर में आयोजित की गई थी, जिसके बाद यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। बीडीए अधिकारियों के अनुसार बारात घर बिना स्वीकृत मानचित्र और प्राधिकरण की अनुमति के बनाया गया था, जो नियमों का उल्लंघन है। बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि वाजिद बेग द्वारा “बेग बारात घर” नाम से कराया गया निर्माण अवैध था, इसलिए उसे गिराने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई दो दिन तक चली, जिसमें चार भारी मशीनें लगाई गईं। ध्वस्तीकरण के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल, पीएसी के जवान और बीडीए की प्रवर्तन टीम मौके पर तैनात रही।