आगरा। रुनकता क्षेत्र स्थित नगला जाटव बस्ती में बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक खाली प्लॉट में झाड़ियों के बीच नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मैदान में खेल रहे बच्चों की नजर झाड़ियों में पड़े नवजात पर पड़ी, जिसे देखकर वे घबरा गए और शोर मचाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान पास में मौजूद राजा नामक युवक ने नवजात बच्ची के शव को गमछे में लपेटकर गोद में उठाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी रुनकता निलेश शर्मा ने बताया कि झाड़ियों में नवजात बच्ची का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नवजात को यहां किसने और किन परिस्थितियों में छोड़ा।