बिल्सी। आज सावन का दूसरा सोमवार होने पर भी नगर के शिव शक्ति भवन मंदिर, हनुमानगढ़ी, नील कंठेश्वर महाराज, देववाणी मंदिर, रघुनाथ महाराज मंदिर, नव दुर्गा मंदिर समेत अधिकांश मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया। भक्तों का मानना है कि सावन मास का में सोमवार का भगवान शिव को बहुत प्रिय है। इसलिए शिव भक्त सावन मास में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करते हैं। सोमवार का दिन भी भगवान शिव को समर्पित होता है। जब सावन का महीना हो और उसमें भी सोमवार का दिन हो तो शिव और माता पार्वती की पूजा का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसलिए सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की जलाभिषेक करने के लिए काफी भीड़ रहती है।