कूच बिहार ट्रॉफी का समापन, कोहरा बना बाधा, यूपी क्वार्टर फाइनल में
बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक (एसआरएमएस) क्रिकेट स्टेडियम में उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच खेला गया कूच बिहार ट्रॉफी का मुकाबला शुक्रवार को कोहरे के कारण ड्रॉ पर समाप्त हो गया। कोहरा प्रभावित इस मैच के अंतिम दिन खेल की उम्मीद बनी रही, लेकिन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए दोपहर बाद अंपायरों ने खेल रोक दिया और अंततः मैच समाप्त घोषित कर दिया।
अंपायर पाराशर जोशी और आर. राजेश कैनन ने बंगाल के पहली पारी में बनाए गए 171 रनों के जवाब में उत्तर प्रदेश द्वारा हासिल 45 रनों की बढ़त के आधार पर यूपी टीम को तीन अंक प्रदान किए, जबकि बंगाल को एक अंक मिला। इन तीन अंकों के साथ उत्तर प्रदेश के कुल 22 अंक हो गए और टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज युवराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। युवराज ने 107 गेंदों पर 2 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 75 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए बंगाल के पांच खिलाड़ियों को कैच आउट कर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बीसीए के संरक्षक एवं एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति और बीसीए सेक्रेटरी सीताराम सक्सेना ने मैच अधिकारियों, अंपायरों, रेफरी, क्यूरेटर, स्कोरर, वीडियो एनालिस्ट और अन्य मैच से जुड़े अधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
आदित्य मूर्ति ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों और आयोजन से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोहरे के बावजूद खिलाड़ियों ने सीमित समय में उत्कृष्ट क्रिकेट का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी की बढ़त के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची उत्तर प्रदेश टीम से टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, एसआरएमएस ट्रस्ट, शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारी, आयोजक समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।














































































