ईडी कार्रवाई से नाराज़ कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ता गिरफ्तार
बरेली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध की गई कार्रवाई को माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इसी के विरोध में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बरेली स्थित भाजपा कार्यालय से पहले पुलिस ने रोक लिया चौकी चौराहा पर धरना-प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है।कि केंद्र की भाजपा सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते ईडी पर दबाव बनाकर विपक्षी नेताओं को फंसाने का प्रयास किया। न्यायालय ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया कि मामले में न तो किसी प्रकार का धन लेन-देन हुआ और न ही यह किसी अपराध की श्रेणी में आता है। धरना स्थल की ओर बढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस बल ने रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। पुलिस ने अनेक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता के. बी. त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री से सोनिया गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग की। प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने भाजपा सरकार से जनता से माफी मांगने की अपील की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से पंडित राज शर्मा पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार सुबोध जोहरी रमेश श्रीवास्तव सुरेश वाल्मीकि डॉ हरीश गंगवार, साहिब सिंह, अमजद मामू, उल्फत कठेरिया, नजमी जोया खान, पंकज उपाध्याय,एम के घोस, डॉ सरताज हुसैन, महिंदर गंगवार, मोबिन कुरैशी, रियासत, शिवम्, मोबिन अंसारी विनोद कुमार,शाकिर खान, पाकीजा खान, ज्ञानेश साहू, सेफी नासिर अब्बासी, राजीव कुमार, मोह जाहिद, साजिद अब्बासी पूनम दीप आदि मौजूद रहे ।
