सीबीगंज पुलिस ने अवैध चाकू सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सीबीगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना सीबीगंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद शरीफ पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम तिलियापुर, थाना सीबीगंज, जनपद बरेली को एक अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में थाना सीबीगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त मोहम्मद शरीफ का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में थाना सीबीगंज में गौवध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2018, 2019 एवं 2021 के मामले शामिल हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन तोमर, उपनिरीक्षक मोहित शर्मा तथा कांस्टेबल अरविन्द कुमार, सौरभ कुमार एवं निकुल कुमार शामिल रहे।