गौकशी में संलिप्त दो शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध असलहे व उपकरण बरामद

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने गौकशी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दोनों अभियुक्त घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से अवैध असलहे व गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं।पुलिस के अनुसार, 17/18 दिसंबर 2025 की रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि गौकशी में संलिप्त दो संदिग्ध व्यक्ति फाइव एंक्लेव के पीछे खेतों में जंगल के पास घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही अभियुक्तों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रिजवान उर्फ पिन्ना पुत्र इस्राइल निवासी सूफी टोला तथा जुनैद पुत्र जाकिर निवासी कटी कुइया, थाना बारादरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक-एक तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, मीट काटने का गुटका, चाकू, रस्सियां, टॉर्च व प्लास्टिक की बोरियां बरामद की हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने सुनसान स्थानों पर घुमंतु गौवंशीय पशुओं की तलाश कर अवैध रूप से मांस बेचने की बात स्वीकार की है। इस संबंध में थाना बारादरी पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed