बदायूँ में भाजपा कार्यालय घेराव से पहले ही कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया
बदायूँ। प्रांतीय आह्वान पर होने वाले कांग्रेस के भाजपा कार्यालय घेराव से पहले ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के निवास कार्यालय पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर एवं जिला कांग्रेस महासचिव किसान कांग्रेस प्रदेश कोर्डिनेटर गौरव सिंह राठौर, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश उपाध्यक्ष शफी अहमद, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हसन खान, ब्लाक सलारपुर पूर्व अध्यक्ष सर्वेश भाजपा कार्यालय के घेराव की रणनीति बना रहे थे उससे पूर्व ही सिविल लाइन थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह मय पुलिस बल पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह, शहर अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर सहित अन्य कांग्रेसियों को नजरबंद कर दिया ।इस अवसर पर ओमकार सिंह ने आरोप लगाया कि द्वेष में केस किए जा रहे हैं. उन्होंने नेशनल हेराल्ड को लेकर कहा कि ये पेपर आज का नहीं है. 1938 में स्वतंत्रता सेनानियों ने इस पेपर की स्थापना की, जिसका उद्देश्य आजादी दिलाना था. ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को परेशान करने के लिए केस डाले जा रहे हैं. खासकर गांधी फैमिली को सताने के लिए ही ये केस डाला गया है, नहीं तो इसमें कुछ नहीं है. इस अवसर पर मुन्ना लाल सागर ने कहा कि इस मामले में कोई एफआईआर नहीं है. कोई व्यक्ति शिकायत डालता है और ये कार्रवाई करते हैं. जिसमें कोई दम नहीं है, उसमें दम भरने की कोशिश करके हर किसी को ये परेशान कर रहे हैं. श्री सागर ने कहा कि कांग्रेस के बहुत से नेता और कई लोग जो आज उनके साथ हैं, ऐसे 50 लोगों को ईडी का केस डालकर इन्होंने (सरकार ने) सताया है इस अवसर पर गौरव सिंह राठौर ने दावा किया कि ईडी-सीबीआई के केस डालकर उनका राजनीतिक उपयोग किया गया. केस डालकर कई सांसदों को इन्होंने (सरकार ने) अपनी तरफ लिया, कई जगह सरकारें बनाईं. गौरव सिंह ने दावा किया कि यह सारी चीजें वह किए हैं और आज फैसला न्याय के पक्ष में आया है. इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. सत्य की हमेशा जीत होती है सर्वोच्च न्यायालय ने जो निर्णय दिया है उसका अभिनंदन करता हूं।
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश उपाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि सत्य की जीत हुई है सत्यमेव जयते।
कांग्रेस जनों ने एक विरोध राष्ट्रपति को संबोधित भी दिया।














































































