सृजन नेशनल स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, खिलाडियों नें दिखाया दमखम
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सीबीएसई सृजन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय (एथलेटिक्स प्रतियोगिता) खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर वी के सिंह एवं प्रधानाचार्य के दिशा-निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा एवं स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर वी के सिंह के द्वारा मां सरस्वती माता एवं भारत के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट (मशाल दौड़) के माध्यम से मुख्य अतिथियों को सलामी दी गई। एथलेटिक्स चैंपियनशिप खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों ने कंप्यूटर गेम, ताइक्वांडो, दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो एवं अन्य गेम प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें एक दूसरे को मात देने के लिए खिलाड़ी जोर आजमाइश करते नजर आए। इस दौरान सभी खिलाड़ियों नेउत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देखा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षकों को बधाई दी। सृजन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर वीके सिंह ने बताया कि हमारा सृजन इंटरनेशनल स्कूल पहला और इकलौता सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। और बताया कि मैं एक सैनिक के तौर पर हमेशा नामुमकिन को मुमकिन करने में यकीन किया और अपने स्कूल के लिए 12वीं क्लास तक सीबीएसई एफिलिएशन हासिल करके साबित किया है। यह फतेहगंज पश्चिमी इलाके के बच्चों के लिए एक बड़ी कामयाबी थी। (इसी वजह से उन्हें नॉन इंग्लिश मीडियम एडहाॅक स्कूलों में पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ा) और उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 37 साल देश को देने के बाद मेरा पक्का यकीन है कि डिसिप्लिन, कैरेक्टर, एथिकल कंडक्ट और पूरी इंसानियत किसी भी एजुकेशन के बेसिक प्रिंसिपल होने चाहिए खास का प्राइमरी और सेकेंडरी स्टूडेंट के लिए मैं हमेशा अपने स्टूडेंट में अन्य वैल्यूज को बढ़ावा देने की कोशिश की है और सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल से एफिलिएशन हासिल करना इस मकसद के प्रति मेरे डेडीकेशन की पहचान है मेरा मानना है कि यह आने वाली बड़ी चीजों के लिए बस एक छोटी सी शुरुआत है और मुझे पूरा यकीन है कि फतेहगंज और आसपास के इलाकों के लोग वैल्यू बेस्ड हाई स्टैंडर्ड मेंटेनेंस फुल एजुकेशन को उनके दरवाजे तक लाने की मेरी कोशिशें में पूरे दिल से मेरा साथ देंगे। मैं फतेहगंज पश्चिमी में पहला सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाने के हमारे सपने को पूरा करने के लिए उनके लगातार सपोर्ट और हौसला बढ़ाने के लिए मां के लोगों को धन्यवाद देता हूं।














































































