एपस्टीन फाइल्स के खुलासे की घड़ी नजदीक, ट्रंप से लेकर हॉलीवुड तक मच सकती है हलचल

वॉशिंगटन । यौन उत्पीड़न और नाबालिगों की तस्करी के आरोपी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों के सार्वजनिक होने का समय अब बेहद करीब आ गया है। अमेरिकी संसद की मंजूरी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सहमति के बाद इन फाइल्स को 19 दिसंबर तक जारी किया जाना है। भारतीय समयानुसार ये दस्तावेज 19 या 20 दिसंबर को सामने आ सकते हैं। एपस्टीन फाइल्स की रिलीज को लेकर पूरी दुनिया की नजर अमेरिका पर टिकी हुई है, क्योंकि इन फाइल्स में सत्ता, पैसा और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े कई बड़े नामों के उजागर होने की आशंका है।

जेफ्री एपस्टीन को अमेरिका के सबसे प्रभावशाली हेज फंड मैनेजरों में गिना जाता था। कहा जाता है कि उसकी पहुंच अमेरिकी राजनीति से लेकर हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों तक थी। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी और ब्रिटेन के राजपरिवार के एक सदस्य तक उसके करीबी संपर्कों में बताए जाते रहे हैं। वर्ष 2005 में जब पहली बार नाबालिग से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया, तब एपस्टीन के संबंधों को लेकर कई जांच बैठाई गईं। उस दौरान पीड़ितों के बयान, प्रभावशाली लोगों से पूछताछ और कई दस्तावेज जुटाए गए, लेकिन इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया। इन्हीं गोपनीय दस्तावेजों को ‘एपस्टीन फाइल्स’ कहा जाता है।

अब इन फाइल्स के सामने आने से बड़े खुलासों की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि इनमें एपस्टीन के ईमेल, संदेश, डायरी और संपर्क सूची से जुड़े कई अहम तथ्य शामिल हैं। अगर पीड़ितों के बयान और पूछताछ में दर्ज कबूलनामे सामने आते हैं, तो इससे अमेरिका के राजनीतिक और कारोबारी जगत में भूचाल आ सकता है। एपस्टीन की कई विदेशी हस्तियों से भी नजदीकियां थीं, ऐसे में इन दस्तावेजों का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पड़ सकता है।

गौरतलब है कि जेफ्री एपस्टीन की अगस्त 2019 में न्यूयॉर्क की एक जेल में मौत हो गई थी। उस समय उस पर नाबालिगों की यौन तस्करी और साजिश रचने के गंभीर आरोपों में मुकदमा चल रहा था। कई पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि एपस्टीन ने उन्हें अपने रसूखदार साथियों के पास भेजा और जबरन यौन संबंध बनाने को मजबूर किया। उसकी मौत को लेकर भी कई सवाल उठे थे और आज तक यह मामला साजिशों से घिरा हुआ है।

जेफ्री एपस्टीन का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। करियर की शुरुआत उसने डाल्टन स्कूल में शिक्षक के तौर पर की, लेकिन 1976 में स्कूल से निकाले जाने के बाद वह बैंकिंग और फाइनेंस की दुनिया में चला गया। धीरे-धीरे उसने जबरदस्त दौलत और रसूख हासिल किया। 2005 में फ्लोरिडा में पहली बार उस पर नाबालिग लड़की के यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ। जांच में सामने आया कि उसने 36 से ज्यादा लड़कियों का शोषण किया था, जिनमें कई नाबालिग थीं। 2008 में दोषी ठहराए जाने के बावजूद उसे केवल 13 महीने की सजा मिली, जिसे लेकर उस वक्त भी न्याय व्यवस्था पर सवाल उठे थे।

फरवरी 2025 में अमेरिकी न्याय विभाग से जुड़े एक दस्तावेज में यह खुलासा हुआ था कि डोनाल्ड ट्रंप, पॉप स्टार माइकल जैक्सन, अभिनेता एलेक बाल्डविन और फिल्म निर्माता हार्वे वाइंस्टीन जैसे नाम एपस्टीन की संपर्क सूची में शामिल थे। हालांकि, इन हस्तियों की संलिप्तता को लेकर जांच में क्या निष्कर्ष निकले, यह अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि एपस्टीन फाइल्स के जारी होते ही इन नामों को लेकर नई बहस और सियासी घमासान शुरू हो सकता है।

You may have missed