बदायूँ। संयुक्त पेन्शनर्स कल्याण समिति के जिला संयोजक संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व मे एक ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को संबोधित जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से प्रेषित किया। उक्त ज्ञापन के माध्यम से पेन्शनर्स द्वारा आठवें वेतन आयोग को संदर्भित शर्तों में पेन्शनर्स को न शामिल करने एवं सरकार की पेंशनर्स के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति अपनाने पर अत्यन्त आक्रोष व्यक्त किया गया एवं माँग की गई है कि आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स को शामिल करते हुए पुनः सन्दर्भित शर्तें प्रेषित की जाएं ताकि आठवें वेतनमान का लाभ पेंशनर्स को भी मिल सके। पेन्शनर्स द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि सरकार द्वारा पेंशनर्स की न्यायोचित माँगों को नहीं माना जाता है तब पेन्शनर्स व्यापक रूप से संधर्ष एवं आन्दोलन को बाध्य होंगे। उक्त ज्ञापन में समिति के 16 घटक संघों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ज्ञापन प्रस्तुत करने वालों में अशोक सक्सेना, रबीन्द्र मोहन सक्सेना, डी० के० अग्रवाल गुलाब सिंह राठौर, महेश मित्र, शमशाद हुसैन,ओ०पी० शर्मा, ग्यादीन मौर्य, मुकुल रस्तोगी, राम किशोर सक्सेना, महेन्द्र सिं ह राठौर, प्रेम पाल सिंह, अमरसिंह, राजकिशोर राठौर,महेन्द्र सिंह यादव, ब्रजेश चौहान, इत्यादि बड़ी संख्या में पेंशनर्स शामिल हुए।