बरेली। बीएलओ एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक रहे स्वर्गीय विनोद कुमार शर्मा के निधन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवारीजनों को शीघ्र सरकारी नौकरी, बीमा राशि तथा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी के नेतृत्व में महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल विशारतगंज पहुंचा और दिवंगत के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत के पुत्र शिवांश शर्मा से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी अधिकारी द्वारा यह कहना गलत है कि बीएलओ के रूप में उनका कार्य समाप्त हो चुका था, क्योंकि न तो एसआईआर की समय-सीमा समाप्त हुई है और न ही उनके सभी प्रपत्र जमा हुए थे। महासभा ने सवाल उठाया कि दिवंगत द्वारा आंखों की परेशानी और मोबाइल संचालन में असमर्थता बताने के बावजूद उनकी ड्यूटी क्यों नहीं काटी गई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी बरेली से मांग की कि पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को शीघ्र सरकारी नौकरी दी जाए तथा बीमा की समस्त देय धनराशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही दिवंगत द्वारा लिखे गए पत्र की सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराई जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए जिला उपाध्यक्ष पंकज उपाध्याय को परिवार से निरंतर संपर्क बनाए रखने तथा नौकरी व बीमा दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी। प्रतिनिधिमंडल में मंडल उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजीव कुमार अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, सदस्य राजन उपाध्याय, रजनीश पाठक व संजीव शर्मा शामिल रहे।