बदायूँ। भगवान परशुराम जयंती समारोह समिति बदायूं एवं ब्राह्मण समाज बदायूं के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आज ब्राह्मण धर्मशाला बदायूं मे समिति अध्यक्ष कौशलानंद पांडे उर्फ लालन पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 25 दिसंबर को महामना मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति के महामंत्री अजय मिश्रा एवं ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज ने पदाधिकारियों को दायित्व सौपा। प्रांतीय मंत्री राहुल चौबे ने बताया कि इस वर्ष भी 25 दिसम्बर को मालवीय जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। समिति के संरक्षक राम बहादुर पांडे एवं मांडलिक मंत्री आयुष भारद्वाज ने बताया कि ब्राह्मण समाज के ऐसे मेधावी छात्रों जिन्होंने इस वर्ष हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, एवं परास्नातक परीक्षा एवं तकनीकी परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। वें अपने अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र की छाया प्रति 21 दिसम्बर तक ब्राह्मण धर्मशाला के प्रबंधक पंडित गिरीश शर्मा, लावला रेस्टोरेंट, रामविलास विद्या मंदिर गोपी चौक, बजरंग नगर में नत्थू लाल पाराशरी, भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नेकपुर बदायूं मे से किसी एक स्थान पर जमा कर दें। बैठक में कौशलानन्द उर्फ लालन पांडेय, रामबहादुर पांडेय, राहुल चौबे, अजय कुमार मिश्र, डॉ0 भास्कर शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, अमित पांडेय, नत्थूलाल पाराशरी, पंकज शर्मा, विवेक शर्मा, मोहित मिश्रा, अतुल अग्निहोत्री, दिनेश शर्मा, गिरीश शर्मा, आयुष भारद्वाज आदि मौजूद रहे।