प्रधान पति ने सौंपा अधिशासी अभियंता को ज्ञापन

उझानी। कोतबालीक्षेत्र के ग्राम पंचायत हजरतगंज के प्रधानपति ब्रह्मपाल ने आज अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है दिए गए ज्ञापन में कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत में गत चार वर्षों से 06 खम्बे जर्जर हालत में हैं जिसकी शिकायत कई बार लिखित व मौखिक रूप से विधुत विभाग के उच्चधिकारियों व नगर के विधुत उपकेन्द्र कार्यालय पर की जा चुकी है इन जर्जर विधुत पोलों से गाँव में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।


अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार गुप्ता ने ग्राम प्रधान को आश्वासन देते हुए कहा कि हम तत्काल सव डिवीजनल ऑफिसर (S.D.O.) व जूनियर इंजीनियर (J.E.) को मौके पर भेज कर इसकी रिपोर्ट मंगाते हैं तथा जल्द से जल्द जर्जर विधुत पोलों को बदलवाते हैं ।

You may have missed