बदायूँ में 18 जनवरी को कछला तक निकलने वाली सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा को जनसम्पर्क अभियान तेज
बदायूँ। बदायूँ शहर के बिरुआबाड़ी मन्दिर से कछला तक 18 जनवरी 2026 को निकाली जाने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के चल रहे जन सम्पर्क अभियान ने गति पकड़ी। शहर के अलावा गाँव शिकरा पुर, मौजम पुर कुवँरगाँव में लोगो से सम्पर्क कर यात्रा में जुडने का आवहन किया गया।

. इस दौरान यात्रा प्रमुख भागवत प्रवक्ता परम श्रद्धेय मुमुक्षु कृष्ण दद्दा जी महाराज ने कहा कि हम किसी भी जाति से सम्बन्ध रखते हों लेकिन सबसे पहले हम सनातनी हैं। और वास्तविकता में भारत का अस्तित्व केवल सनातन में परिलक्षित होता है। आज जात पाँत ऊँच नीच का हमारे हृदय में जो बीज बोया जा रहा है वो अप्रत्यक्ष आतंकवाद है। हिन्दुत्व के टूटने मात्र 20 बर्ष में ही भारत इस्लामिक राज्य होगा। लेकिन हम ऐसा कदापि नहीं होने देंगे चाहे अपने प्राणों की बाजी क्यों न लगानी पड़े। हम घर घर जाकर जात-पाँत, ऊँच-नीच के भेद भाव को समाप्त करेंगे ।हिन्दुत्व को मजबूत करेंगे। एवं विधर्मियों के द्वारा रचे गये षड्यन्त्र को विफल करेंगे। हम हिन्दुस्तान में अब दूसरा पाकिस्तान नहीं बनने देंगे। उन्होंने नारा भी दिया..हिन्दू राष्ट्र बनाना है।राम राज्य अब लाना है।।
संपर्क अभियान के समय डा. शैलेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह,सत्यपाल प्रजापति, अजय शर्मा, शिवकुमार मौर्य, प्रताप भानु शर्मा, राघवेंद्र सिंह, रामू अहेरिया, मनोहर लाल, श्याम गिरि गोस्वामी, श्रीराम दिवाकर, महीपाल रस्तोगी, राजू मौर्य, संदीप शंखधार, अमन रस्तोगी, डा. शिवकुमार, शिव कुमार मौर्य, भूदेव सिंह,समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.।
