गाजियाबाद में वरिष्ठ पत्रकार गौरव शशि नारायण के पिता व पत्नी का हुआ निधन

गाजियाबाद। वरिष्ठ पत्रकार गौरव शशि नारायण को 16 दिसंबर 2025 ने बहुत गहरा जख्म दे दिया है, हंसते-खेलते परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, गौरव के पिता लक्ष्मी नारायण और पत्नी गरिमा नारायण दोनों का ही आकस्मिक निधन हो गया। गौरव के पिता लक्ष्मी नारायण बीमार होने के चलते गाजियाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल में एडमिट थे, लेकिन डॉक्टरों के भरपूर प्रयासों के बाद भी उपचार के दौरान 16 दिसंबर को उनके पिता लक्ष्मी नारायण का निधन हो गया। गौरव अभी अपने पिता के निधन की इस कष्टकारी ख़बर के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि उनके पिता की मृत्यु का समाचार सुनकर उनकी पत्नी गरिमा नारायण की तबीयत बिगड़ गयी और हृदयाघात होने के चलते निधन हो गया। अचानक ही हंसते-खेलते, खुशहाल गौरव के परिवार पर दुखों का जबरदस्त पहाड़ टूट पड़ा। गौरव के साथ घटित इस हृदयविदारक घटना ने मन को बेहद विचलित कर दिया, अभी स्वयं के पिता को खोने का दर्द की असाहय पीड़ा को मैं भी ना जाने कैसे-कैसे सहन कर रहा हूं। सूत्रों के अनुसार 17 दिसंबर को हिंडन मोक्ष स्थली, गाजियाबाद पर प्रातः 10 बजे दोनों का दास संस्कार होगा। तन-मन को झकझोर देने वाली दुःख की घड़ी में मैं गौरव शशि नारायण और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए, सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दोनों दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और अपार दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को हौसला प्रदान करें।

।।ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति।।

You may have missed