इथियोपिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम अबी अहमद ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन दौरा पूरा करने के बाद मंगलवार को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंचे। यह प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया की पहली यात्रा है, जिसे दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने स्वयं प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के दौरान अबी अहमद ने प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाया और विशेष आत्मीयता दिखाई।

एयरपोर्ट से होटल तक प्रधानमंत्री मोदी को ले जाने के लिए इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने खुद कार चलाई। इस दौरान उन्होंने रास्ते में प्रधानमंत्री मोदी को अदीस अबाबा का विज्ञान संग्रहालय और मैत्री पार्क भी दिखाया। यह दृश्य दोनों नेताओं के बीच बढ़ते व्यक्तिगत और कूटनीतिक संबंधों को दर्शाता नजर आया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के निमंत्रण पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और देश की संसद को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इन बैठकों में भारत और इथियोपिया के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, निवेश और ब्रिक्स सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर इथियोपिया में रह रहे भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिला। जिस होटल में प्रधानमंत्री ठहरे हैं, वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान एक छोटी बच्ची ने भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया। होटल परिसर में वंदे मातरम, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों से माहौल गूंज उठा। भारतीय समुदाय के लोग हाथों में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिले।

इथियोपिया में संचालित भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्कूल के छात्रों और शिक्षकों में भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। स्कूल के प्रधानाचार्य अब्राहम ने बताया कि स्कूल भारतीय पाठ्यक्रम का पालन करता है और हाल ही में उसे सीबीएसई से मान्यता भी मिली है। उन्होंने कहा कि इथियोपियाई माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर बेहद सजग हैं और भारतीय शिक्षा प्रणाली पर भरोसा करते हैं।

भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी इस यात्रा से बड़ी उम्मीदें जताई हैं। रामेंद्र शाह ने कहा कि भारत और इथियोपिया के सहयोग से यहां की स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। कई अस्पताल भारतीय संस्थानों के साथ मिलकर शोध कर रहे हैं। महात्मा गांधी अस्पताल में 400 बेड के विस्तार की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से भारत की दानदाता और विकास सहयोग संस्थाओं की भूमिका और मजबूत होगी।

इथियोपिया दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा था कि अदीस अबाबा अफ्रीकी संघ का मुख्यालय है और भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ विस्तृत चर्चा होगी और भारतीय समुदाय से संवाद का अवसर मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हालिया जॉर्डन दौरे की भी समीक्षा करते हुए कहा कि वहां की यात्रा के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और भारत-जॉर्डन संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने अक्षय ऊर्जा, डिजिटल नवाचार और जल संसाधन प्रबंधन में सहयोग को साझा जिम्मेदारी और सतत विकास की दिशा में अहम कदम बताया।

You may have missed