बरेली के बच्चों ने रौशन किया अपने जिले का नाम।
बरेली। मुज़फ्फरनगर के जी सी पब्लिक स्कूल की जूनियर विंग में 10वीं प्रदेश स्तरीय डांस स्पोर्ट्स एवं सिंगिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप का शुभारंभ सेलीब्रेटी कमलेश पटेल, उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एवं सिंगिंग की प्रदेश अध्यक्षा मंदीप कौर , चैम्पियनशिप के राष्ट्रीय संयोजक रजनीकांत का विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिता में बरेली, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, बदाऊँ, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, आगरा मण्डल, अयोध्या मण्डल, प्रयागराज मण्डल आदि से सिंगिंग व डांस स्पोर्ट्स के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया बरेली से नंदनी सिंह, वीर यादव, परनिका बिष्ट, गौरांशी महेश्वरी, प्रियांशी शंखधर , सत्प्रीत श्रीवास्तव, अनुराधा ने स्वर्ण पदक और रियांशी दीक्षित, पारखी सक्सेना, ध्वनि अरोरा ने रजत पदक जीतकर बरेली का नाम रौशन किया।
बरेली डांस स्टूडियो से ५ प्रतिभागियों ने राज्य प्रतियोगिता में अपना पंचम लहराया। आशीष मिश्रा साउथ एशिया कप सिल्वर मेडलिस्ट सीनियर कोरियोग्राफर एवं सचिव है बरेली यूनिट डांस स्पोर्ट्स भारत एसोसिएशन के और प्रीति गुप्ता कथक टीचर के संरक्षण में बच्चों ने तैयारी की। मंदीप कौर बरेली डांस स्टूडियो की डायरेक्टर फाउंडर, ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स भारत एसोसिएशन, प्रेसिडेंट बरेली यूनिट डांस स्पोर्ट्स भारत एसोसिएशन है और इंडिया की फर्स्ट साउथ एशिया कप श्रीलंका सिल्वर मेडलिस्ट डांसिंग सुपर मदर है। हर साल बच्चे बरेली डांस स्टूडियो से इंटरनेशनल पार्टिसिपेशन करते है। बरेली डांस स्टूडियो मिनी बायपास कर्मचारी नगर जीके सिटी मांटेसरी स्कूल के बराबर में बैंक ऑफ बड़ौदा के बेसमेंट मैं लोकेटेड है । राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्य कलाकार दिल्ली से अमन राघव, हरियाणा से आशीष आर्य, अर्चना मैम, राहुल भाटिया, दिल्ली से सोनालिका किशोर , मुजफ्फरनगर से अनुज वर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। डांस इंडिया डांस फेम ऑस्कर अवॉर्डी कमलेश पटेल एवं डांस स्पोर्ट्स एवं सिंगिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव रजनीकांत ठाकुर की उपस्थिति ने बच्चों और सभी दर्शकों में नई ऊर्जा का संचार किया अन्य अतिथि मे सचिता आर्य, आशीश मिश्रा, और देवेन्द्र डिंदड़ा भी मौजूद रहे। प्रदेश स्तर की इस प्रतियोगिता में जो विजेता प्रतिभागियों का चयन पश्चिम बंगाल में दिनांक 6 व 7 जनवरी 2026 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तय है उत्तर प्रदेश टीम राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के बाद अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में सम्मिलित होने का मौक़ा प्राप्त करेगी ।
