रिकवरी एजेंट बनकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने रिकवरी एजेंट बनकर लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। थाना सिरौली क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला निवासी ऐनुल अल्वी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग स्वयं को रिकवरी एजेंट बताकर उससे रुपये मांग रहे थे और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में थाना सिरौली में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मामले से जुड़े आरोपी कस्बा सिरौली से आंवला रोड स्थित धनौरा गौरी तिराहे पर खड़े हैं और फरार होने की फिराक में हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सिरौली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कुलदीप पांडेय (32 वर्ष) निवासी परागजेजा, थाना मिलक, रामपुर तथा ओमप्रकाश (35 वर्ष) निवासी ग्राम किटौना, थाना आंवला, बरेली को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि अधिक पैसा कमाने के लालच में उनसे यह गलती हो गई और भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं करेंगे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, कांस्टेबल निशान्त कुमार व शिव कुमार शामिल रहे।
