यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन का सघन अभियान शुरू

बरेली। पांच दिवसीय सप्ताह की मांग को ले कर देशव्यापी आंदोलन के अनुक्रम में इंडियन बैंक एसोसिएशन और वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजे जाने के बाद आज अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मांग के समर्थन में बेज धारण किए बरेली यूनाइटेड फोरम के जिला मंत्री नविंद्र कुमार ने अपने साथियों के साथ स्टेट बैंक कचहरी शाखा से अभियान शुरू किया और सभी को बैजेज लगाए उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन से समझौते के बाद भी पांच दिवसीय सप्ताह शुरू न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा पूरे देश में अभियान जोर पकड़ रहा है और 30 दिसंबर को पूरे देश में हर जिले में बैंक शाखाओं पर प्रदर्शन किए जाएंगे
इस अवसर पर ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि यह दौर आंदोलनों का है क्योंकि सरकार निरंकुश होती जा रही है,बीमा में 100% F d I , पुरानी पेंशन बहाली न होना,श्रम कानूनों को समाप्त कर संगठनों से बात किए बगैर चार नई लेबर संहिताओं को लागू किया जाना,जबरन बिजली का निजीकरण और आंदोलन करने पर एस्मा लगाया जाना इसके प्रत्यक्ष प्रमाण हैं उन्होंने अभी का आवाहन किया कि इन नीतियों के खिलाफ बड़े आंदोलन की जरूरत है संघर्ष को तेज करना होगा
इस काम में केनरा बैंक की श्रीमती रश्मि शर्मा,,वैशाली रंजन मोहिले,यूनियन बैंक के रमीज अली,अमित और अनुज शर्मा,स्टेट बैंक के महेंद्र यादव, पूजा कौशल विकास कुमार ,पंजाब नेशनल बैंक के पुनीत टंडन अरविंद रस्तोगी, सेंट्रल बैंक के बी डी सिंह इंडियन। बैंक के प्रेमपाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

You may have missed