बदायूँ पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, मृतक बीएलओ के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया
बदायूं । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बिसौली विधानसभा के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र स्थित कांग्रेस की पूर्व सांसद स्व शांति देवी के ग्राम मोहकमपुर में पिसनहारी बूथ पर बीएलओ के रूप में एस आई आर के कार्य में लगे शिक्षामित्र रत्नेश यादव के घर पहुँचे। बीएलओ की एस आई आर के काम के दबाब के चलते हार्ट अटैक से हुई मृत्यु पर उनके परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

प्रदेश अध्यक्ष ने बीएसए वीरेंद्र सिंह से फोन पर वार्ता कर शिक्षामित्र स्व रत्नेश यादव के परिजनों की हरसंभव मदद की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा बीएलओ के रूप में कार्य कर रहे शिक्षामित्र स्व रत्नेश यादव के परिवारजनों के मुताबिक उनको काम का काफी दवाब था तथा अधिकारी रात रात को उनको तहसील बुला लिया करते थे काम का इतना दबाव था कि उनको काम की टेंशन में ब्रेन हेमरेज हो गया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा बीएसए बदायूं से वार्ता की गई जिसमें बीएसए द्वारा बताया गया कि उनको उनके स्टाफ के देहांत की जानकारी नहीं अजय राय ने इस बात को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात बताया और कहा कि इस तरह एक स्टाफ जो कि शिक्षामित्र थे उनको बीएलओ बना दिया और अधिकारियों को उनके देहांत की जानकारी तक नही।

अजय राय ने मांग करते हुए कहा कि बीएलओ पर दवाब बनाने वाले अफसरों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
यह सरकार का जल्दबाजी में लिया क्या निर्णय है। कांग्रेस पार्टी सभी बीएलओ के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ की जनता का कार्य करते हुए मृत्यु हो रही है, इसलिए ऐसे पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ मुआवजा भी दिया जाए।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह को निर्देशित किया कि स्व रत्नेश यादव के परिवारजनों के साथ जब तक खड़े रहना जब तक कि प्रशासन द्वारा कोई आर्थिक मदद और सरकारी नोकरी न मिले जिसपर ओमकार सिंह ने स्व रत्नेश कुमार यादव जी को न्याय मिलने तक उनके परिजनों के साथ खड़े होने की बात कही तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को आश्वासन दिया कि न्याय मिलने तक सड़क पर आंदोलन करने को तैयार है शोकसभा के उपरांत ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस जानो ने प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय को बदायूँ जनपद की सीमा कछला पर छोड़ा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस बीएलए 1 ओमकार सिंह, प्रदेश कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष शफी अहमद, जिला पमचायत सदस्य पीसीसी सदस्य रजनी सिंह, जिला उपाध्यक्ष बिल्सी विधानसभा प्रत्याशी अंकित चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष संभल विजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, सुनीता सिंह, जिला महासचिव इखलास हुसैन, किशनवीर मौर्य, उपासना चौहान, एस आई आर कोर्डिनेटर बिल्सी विधानसभा, नगर उझानी अध्यक्ष रियासत खान, मीडिया प्रदेश महासचिव शशांक राठौर, सहसवान पूर्व प्रत्याशी राजवीर यादव, नसीरुद्दीन, किसान कांग्रेस अध्यक्ष सद्दाम सेफी, जिला महासचिव लोकपाल सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, नरेंद्र सिंह कठेरिया, हरवीर यादव, जिला सचिव सुधीर उपाध्याय, यूनुस खान, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे
