माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन
बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) की ओर से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों से जुड़ी लंबित समस्याओं को विस्तार से रखते हुए शीघ्र निस्तारण की मांग की। जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार ने ज्ञापन प्राप्त कर समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष श्याम नारायण शर्मा, जिला मंत्री प्रदीप पटेल सहित प्रवल तिवारी, विष्णु गुप्ता, मनोज गुप्ता और अनिल कुमार मौजूद रहे।
