अवैध खनन को लेकर बरेली ट्रांसपोर्ट एसोशियशन में भारी आक्रोश

बरेली। शहर में हो रहे अतिक्रमण और अवैध खनन को लेकर बरेली ट्रांसपोर्ट एसोशियशन में भारी आक्रोश व्याप्त है। बरेली ट्रांसपोर्ट एसोशियशन के शोभित सक्सैना ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बरेली में लगातार अवैध खनन जारी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शोभित सक्सैना ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार खनन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं और अवैध खनन की जानकारी भी दे चुके हैं। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक कार्रवाई केवल खड़ी हुई वैध गाड़ियों पर चालान करने तक सीमित है, जबकि खुलेआम अवैध खनन करने वालों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

शोभित सक्सेना ने सवाल उठाया कि क्या खनन विभाग की कार्यप्रणाली में कोई खामी है या फिर जानबूझकर अवैध खनन करने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों का पालन कर रहे हैं, उन्हें परेशान किया जा रहा है, जबकि अवैध खनन करने वाले बेखौफ होकर अपना कार्य जारी रखे हुए हैं।

बरेली ट्रांसपोर्ट एसोशियशन ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो।

You may have missed